मंझिआँव अंचल पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने संस्थान के सभी उत्तीर्ण छात्रों को दिए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं
स्नेहा मिश्रा बनी टोपर वहीं दूसरे स्थान पर रही माया सोनी तथा तीसरे स्थान पर निक्की कुमारी
मंझिआँव(गढ़वा ): नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पुरानी हॉस्पिटल के नजदीक न्यूटन कंप्यूटर क्लासेज में सत्र 2023-24 के कंप्यूटर एडिसिए कोर्स में उत्तीर्ण छात्रों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
वही इस सर्टिफिकेट वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मंझिआँव के अंचलाधिकारी प्रमोद कुमार तथा स्थानीय थाना के अधिकारी संजय कुमार मुंडा को न्यूटन कम्प्यूटर क्लासेज के निर्देशक अमित कुमार मेहता ने को बुके देकर समारोह में आने तथा छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए आभार जताया और साथ ही यह जानकारी दिए की यह संस्थान 2018 से इस क्षेत्र में कंप्यूटर तकनिकी शिक्षा प्रशिक्षण देते आ रहा है जहाँ से लगभग हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण किये जिनमें से सैकड़ो छात्र इस संस्थान से दी शिक्षा का उपयोग कर सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्रों में कार्यरत हैं साथ ही सरकारी तथा गैरसरकारी नौकरी के क्षेत्र में कैसे सफलता पाए इसका भी मार्गदर्शन किया ।
वहीं अंचल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने छात्रों को प्रमाण पत्र, शील्ड तथा मेडल का वितरण करते हुए संस्थान से मिले कंप्यूटर तकनिकी शिक्षा का अपने जीवन में उपयोग कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दिए तथा मंझिआँव थाना के पदाधिकारी संजय कुमार मुंडा ने छात्रों को कंप्यूटर शिक्षा के महत्व को समझाया तथा छात्रों को भविष्य के प्रशानिक सेवा, तथा प्रतियोगि परिक्षाओं के क्षेत्र में इसके महत्व को बताये।
वहीं इस समारोह का संचालन कर रहे सत्यम कुमार जायसवाल ने भी छात्रों को तकनिकी शिक्षा, आर्टिफिशल इंटेलिजेंट तथा भविष्य में आने वाले मानव बनाम मशीन की प्रतिद्वंदीता की जानकारी देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं के साथ उनका मार्गदर्शन किया।