कृष्णा यादव (टाईगर)
धुरकी । गढ़वा । दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन पूरे झारखंड में धूमधाम से मनाया गया। धुरकी के सभी झामुमो नेताओ ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन 81 जन्मदिन एक दूसरे को मिठाई किया कर मनाया। जम्मू में नेता लक्ष्मण यादव ने बताया कि दिशाम गुरु शिबू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा का जन्मदाता है उनके जन्मदिन पर सभी भवनाथपुर विधानसभा वह धुरकी प्रखंड वाशिओ को शुभकामना देना चाहता हूं। वही प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र यादव, पूर्व जिला परिषद जानकी सिंह, झामुमो नेता लक्ष्मण यादव ,संदेश गुप्ता, जोहार सिंह ,सुषमा देवी, सलीम अंसारी ,रामाधार राम ,सगीर अंसारी ,रामप्रवेश राम, विमल कोरवा ,शैलेश यादव ,बालेश्वर यादव ,अजय चंद्रवंशी, संदेश यादव, वसंत गोड , आदि उपस्थित थे।