![]() |
| श्याम बच्चन यादव |
सगमा: प्रखंड के पुतूर गांव निवासी चालीस वर्षीय होमगार्ड जवान की ह्रदय गति रुकने से हुई मौत परिवार जनों में कोहराम मचा है वही पूरे गांव में शोक की लहर ।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुशार पुत्तुर गांव निवासी मनोज बैठा रामगढ़ जिले के पतरातु में होमगार्ड जवान के रूप में तैनात था मृतक एक सप्ताह पूर्व अपने गांव पुत्तुर आया हुआ था बीते शनिवार के दिन सुबह लगभग दस बजे अचानक ताबिया खराब होने के बाद परिजनों के द्वारा आनन फानन में सदर अस्पताल गढ़वा लेकर गए स्थिति को देखते हुए चिकित्सको के द्वारा रांची रेफर कर दिया गया ।
रांची के पारस हॉस्पिटल में ईलाज के लिए भर्ती किया गया था ईलाज के दौरान मध्य रात्रि में मनोज बैठा की मृत्यु हो गई रांची से सुबह एंबुलेंस के माध्यम से शव घर पहुंचते ही परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने बिलखने से पूरे गांव में सोक की लहर दौड़ने लगा इसकी सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गया ।
इस बीच सूचना के बाद पहुंचे मुखिया पति हनुमंत यादव ने मृतक के घर पहुंचकर परिवार जनों को सांत्वना देते हुए कहा की मनोज बैठा की मृत्यु से पूरा गांव मर्माहत है इस दुःख की घड़ी में पूरा गांव मृतक परिवार के साथ खड़ा है सरकार के द्वारा मिलने वाला हर सुविधा मृतक के आश्रित को देने के लिए जितना भी होगा दिलाने का काम किया जाएगा ।इस मौके पर अन्य लोगो के अलावा मुख्यरूप से मुखिया पति हनुमंत यादव पूर्व उप प्रमुख संजय यादव बिडिसी पति प्रेमन प्रसाद यादव योगेंद्र यादव सुरेंद्र बैठा सुधीर यादव मनोज यादव सीवपुजन यादव उपस्थित थे ।


