![]() |
| श्यामबच्चन यादव |
सगमा: प्रखंड अंतर्गत मकरी गांव के ग्रामीणों ने पौधशाला स्थित जंगल को बचाने का लिया संकल्प ग्रामीणों को वन विभाग से मदद की दरकार ।बताते चले की बीते शनिवार को स्थानीय मीडिया सगमा प्रखंड के मकरी पौधशाला से कीमती लकड़ी काटे जाने की खबर प्रमुखता के साथ छपा गया था ।
इसके बाद रविवार को ग्रामीणों ने बैठक कर जंगल बचाने का संकल्प व्यक्त किया है ।जंगल परिसर में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा की समाचार पत्र के साथ समाचार पोर्टल न्यूज के माध्यम से पता चला की मकरी जंगल से कीमती पेड़ो की कटाई हो रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है इसे लेकर ग्रामीणों का कहना है की जंगल के द्वारा हम सभी ग्रामीणों को आपात स्थिति में काफी मदद मिलता है जाड़े के मौसम में मकरी के ग्रामीण जंगल से लकड़ी चुनकर लाते है ठंड से बचने के लिए आग जलाकर आराम से तापते है साथ ही गांव के लोग किसी की मृत्यु होने पर जंगल में पड़े सुखी लकड़ी से शव जलाते है मगर समाचार के अनुसार कुछ लोगो को कीमती लकड़ी पर नजर गड़ाए रहते है कभी कभी मौका पाकर लकड़ी काटकर लेजाते भी है मगर हम सभी ग्रामीण उक्त जंगल को बचाने के लिए तैयार है हम सभी ग्रामीण इसके लिए वन विभाग मांग करते है की रात्रि सुरक्षा के लिए ग्रामीणों को टार्च के साथ साथ जंगल बचाने में सहयोगी अन्य सामग्री उपलब्ध कराया जाए जिससे हम लोग रात्रि के समय भी जंगल में जाकर इसकी रक्षा किया जा सके ।साथ साथ ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग करते हुए कहा की जंगल परिसर में खाली पड़े भूमि पर कीमती पोधा लगवाया जाए ।

