रंका : प्रखंड अंतर्गत रंकाकला पंचायत के मुखिया रणजीत सोनी ने बोईला गांव स्थित सालों से बंद पड़े जल मिनार को चालू कराया।बंद जल मिनार को चालू हो जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया रणजीत सोनी ने जल मिनार चालू कराकर बहुत सराहनीय कार्य किया है।जल मिनार खराब हो जाने से लोगों को पानी के लिए दूर जाना पड़ता था और काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस मौके पर ग्रामीण उपस्थित थे।
रंका : प्रखंड अंतर्गत रंकाकला पंचायत के मुखिया रणजीत सोनी ने बोईला गांव स्थित सालों से बंद पड़े जल मिनार को चालू कराया।बंद जल मिनार को चालू हो जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया रणजीत सोनी ने जल मिनार चालू कराकर बहुत सराहनीय कार्य किया है।जल मिनार खराब हो जाने से लोगों को पानी के लिए दूर जाना पड़ता था और काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस मौके पर ग्रामीण उपस्थित थे।