बिचका पंचयात भवन मे राज्य खाद्य आयोग के प्रभारी अध्यक्ष प्रवीण शबनम ने शिकायतकर्ता 45 लाभुकों की समीक्षा

भंडरिया:प्रखण्ड :भंडरिया के बिचका पंचयात भवन मे राज्य खाद्य आयोग के प्रभारी अध्यक्ष प्रवीण शबनम ने शिकायतकर्ता 45  लाभुकों की समीक्षा के लिए 7.1.025को भंडरिया प्रखण्ड के बिचका पंचयत भवन मे पहुँच कर 45लाभूक का जायजा लेने के बाद इसआलोक मे पतालिस लाभूक का 9.1.2025को गढ़वा उपयुक्त शेखर जमुआर के अध्यक्षता में 45 शिकायतकर्ता लाभुकों के साथ बैठक की गई इस बैठक में सभी 45 लाभूक के द्वारा गढ़वा उपायुक्त के समक्ष   सहमति बनाते हुए दिसंबर 2024 व जनवरी 2025 का अंगूठा लगाकर खाद्यान्न का उठाओ ग्राम बिचका के पंचायत भवन में आकर डीलर ईश्वर दयाल खाद्यान्न का उठाओ  पर सहमति बनी थी और उसके बाद  फरवरी 2025 से डीलर जंगी सिंह के यहां से खाद्यान्न का  रेगुलर उठाओ करने  पर  सभी 45 लाभुक अपनी सहमति बनी थी इसी के आलोक में आज 10 1.2025 को भंडरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी सह यमो अमित कुमार के अध्यक्षता में डीलर बिचका पंचायत भवन मे खाद्यान्न लेकर पहुंचे  उसके बाद पंचायत सचिव पंचायत के मुखिया पंचायत के बीडीसी बिचका पंचायत भवन मे   ईपोस मशीन वह खाद्यान्न  लेकर10.5बजे पहुँच गया उन शिकायतकर्ता 45 लाभुक को बुलाया गया था लेकिन लाभूक उपस्थिति नहीं थे बार बार सुचना देने के बाद भी  नहीं आय लेकिन पंचायत भवन मे  पंचायत सचिव मुखिया बीडीसी शाम होते तक आसार देखने के बाद भी   उन 45 लाभूक के द्वारा खदान का उठाव नहीं किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form