सगमा:घघरी पंचायत सचिवालय में जरूरतमंदों को 100 कंबल का बितरण

सगमा:प्रखंड में जारी सीतलहर के बीच घघरी पंचायत में मुखिया सरोज देवी तथा जिप सदस्य प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित नंदगोपाल यादव के द्वारा संयुक्त रूप से 100 कंबल का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर कंबल लेने वालो की लंबी कतार देखा गया मगर प्रखण्ड से निर्धारित संख्या के कारण सभी जरूरतमंदों के बीच वितरण नहीं किया जा सका इसे लेकर कंबल की आस में पंचायत भवन पहुंचे गरीब वृद्ध जानो ने इसे  सरकार को कोसते हुए वापस चले गए ।

इसे देखकर मुखिया सरोज देवी ने लोगो को समझते हुए कहा की इसके लिए सरकार से अतरिक्त कंबल की मांग किया जाएगा ।

जबकि पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव ने कहा की सरकार के द्वारा निर्धारित कोटा के तहत कंबल का वितरण किया जा रहा है जो गरीबों तथा असहाय लोगो के साथ न इंसाफी है सरकार को चाहिए की पंचायत प्रतिनिधियों से अपने अपने छेत्र के सभी जरूरतमंद लोगों का सर्वे के आधार पर कंबल की आपूर्ति किया जाना चाहिए तब जाकर सरकार का मकसद पूरा हो सकता है आधा अधूरा लोगो को कंबल मिलने से सरकार के प्रति लोगो में पक्षपात पूर्ण संदेश जा रहा है ।

कंबल वितरण के अवसर पर अन्य लोगो के अलावा मुख्यरूप से पंचायत सचिव सुरेंद्र ठाकुर मुखिया पति अशोक राम लालमोहन शाह महेंद्र राम दिनेश ठाकुर लोकेंद्र यादव उपस्थित थे

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form