नित्यानंद चौबे की पुत्री आरुषि चौबे का चयन घुड़सवारी के राष्ट्रीय प्रतीस्पर्धा के लिए चयनित

 

श्री बंशीधर नगर :-श्री बंशीधर नगर  निवासी अधिवक्ता नित्यानंद चौबे की पुत्री आरुषि चौबे का चयन घुड़सवारी के राष्ट्रीय प्रतीस्पर्धा के लिए चयनित हुई थी। आपको बता दे कि आयोजन स्थल राजस्थान के जोधपुर में जोधपुर पोलो एंड एक्सप्रेस क्लब इंस्टीट्यूशन द्वारा किया गया था।आरुषि चौबे की पढ़ाई फिलहाल झारखंड के टॉरियन वर्ल्ड स्कूल रांची से हो रही है इस सफलता पर आरुषि के पिता अधिवक्ता नित्यानंद चौबे और माता अधिवक्ता लक्ष्मी चौबे एवं परिजन के साथ शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीये। उल्लेखनीय यह है कि प्रतियोगिता का आयोजन ट्रेन फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले किया गया था राष्ट्रीय स्तर के प्रति स्पर्धा के लिए बालक एवं बालिका वर्ग से दो-दो का चयन किया गया अंडर 16 की इस प्रतियोगिता में महज 13 वर्ष की उम्र में आरुषि चौबे ने यह सफलता हासिल की है। चयनित अन्य प्रतिभागियों में झारखंड के  लोहरदगा की अक्षिता व बिहार के आनंद भी हैं, चयनित और प्रतिभागियों में राजस्थान के जयदीप सिंह का नाम भी शामिल है। प्रतियोगिता में कई क्लब के सदस्य और आर्मी के जवान भी शामिल थे,वही आरुषि जूनियर टीम में शामिल थी। आरुषि के पिता अधिवक्ता नित्यानंद चौबे ने बताया कि आरुषि शुरू से ही पढ़ाई में अग्रसर और बेहतर है साथ ही उसकी रुचि खेल कूद में बचपन से ही रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form