सगमा :ग्यारह हजार विद्युत प्रवाहित तार से निकली चिंगारी ने लिया दुधारू पशु की जान शोक में डूबा पशुपालक का परिवार ।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुशार सगमा प्रखण्ड के पूतुर गांव के छपरवा टोला निवासी संजय प्रजापति पिता जगरनाथ प्रजापति अपने दुधारू पशु को अपने घर से कुछ दूरी पर एक खेत में रस्सी के शेयर अपने गाय को चरने के लिए खुटा के शहारे बांध कर घर चला आया था मगर शनिवार के दिन शाम लगभग सवा चार बजे,खेत से गुजरे हुए ग्यारह हजार पोल के पास से इंसुलेटर से चिंगारी निकलने लगा पोल से कुछ दूरी पर रस्सी में बंधे गाय के ऊपर चिंगारी के लपट पहुंचने से पशु घटना स्थल पर ही उक्त पशु की मौत हो गया उस स्थल से गुजर रहे लोगो के द्वारा संजय प्रजापति को खबर मिली तो घटना स्थल पर देखा की गाय की मृत्यु हो चुका था ।
इस घटना के बाद संजय प्रजापति ने बताया की इस गाय की मृत्यु से हम पूरा परिवार सोक में है पोल के पास देखने के बाद ग्रामीणों का कहना है की ग्यारह हजार पोल के पास तार में लगे इनशुलेटर पूर्व से टूटा हुआ था जिस कारण तार में फाल्ट आ जाने से चिंगारी निकला है जिससे उक्त पशु की मृत्यु हो गया यह पूरी तरह बिजली विभाग का लापरवाही से ऐसी घटना हुआ है इसकी जिम्मेवारी बिजली विभाग के ऊपर जाता है । इस संबंध में मुखिया पति हनुमंत यादव ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग किया है