भंडरिय: थाना केसिंजो गांव निवासी गणेश सिंह को शनिवार की सुबह हाथी ने पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया।जानकारी के अनुसार मृतक गणेश सिंह शनिवार की सुबह करीब 6बजेगांव के ही एक अन्य आदमी के साथ बगल के जंगल में भैस को चराने हेतु जंगल छोडने गये थे।भैस को जंगल मे छोडकर वापस घर आने के क्रम में सखुआ लेडा जंगल में हाथी अचानक से हमला कर दिया जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।साथ में गए व्यक्ति ने किसी तरह वहां से भाग कर गांव पहुंचा तथा इसकी जानकारी गांव वालों को दिया।ग्रामीणों के द्वारा तत्काल इसकी सुचना भंडरिया वन विभाग समेत थाना को दिया।भंडरिया पुलिस अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच सरकारी प्रक्रिया पुरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढवा भेजा।वहीं वनकर्मी कमलेश कुमार के द्वारा मृतक के परिजनों को सहायता के रुप में पचास हजार रुपये नगद राशि प्रदान की गई।