विधानसभा चुनाव की काउंटिंग कल लेकिन लोगों का कौतूहल और उत्सुकता काफी बढ़ी

झारखंड में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव की काउंटिंग कल होने वाली है लेकिन समय बीतने के साथ-साथ लोगों का कौतूहल और उत्सुकता काफी बढ़ गई है। विगत चुनाओं से तुलना करें तो इस बार गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के परिणाम को लेकर राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं से अधिक आम लोगों में इस बात को लेकर कौतूहल है कि किसकी हार और किसकी जीत होगी। बताते चलें की शुक्रवार के शाम मेराल के चाय दुकान पर काफी लोग जमा थे और चुनाव परिणाम को लेकर तर्क वितर्क के साथ-साथ अपना-अपना समीकरण एक दूसरे को समझा कर जीत हार का परिणाम तय कर रहे थे। लोगों से जानने का प्रयास किया गया कि अब तो चुनाव परिणाम सामने आने वाला है फिर भी आप लोग इतना परेशान क्यों हैं। कुछ लोगों ने वेवाक तरीके से अपनी बातों को रखते हुए कहा कि गढ़वा रंका विधानसभा का चुनाव पूरे झारखंड का सबसे हॉट सीट बन गया है क्योंकि इस वर्ष जनबल से ज्यादा चर्चा धनबल की है।उत्सुकता है कि ऐसी स्थिति में क्या परिणाम सामने आता। है। हालांकि चर्चा में भारतीय जनता पार्टी तथा झारखंड मुक्ति मोर्चा समर्थक भी थे जो अपनी अपनी विचारों एवं समीकरणों को प्रस्तुत कर अपनी पार्टी की जीत को सुनिश्चित बताने में लगे हुए थे। वर्तमान परिणाम जो भी हो लेकिन विगत 20 वर्षों के चुनाव का आकलन किया जाए तो निश्चित रूप से इस बार का चुनाव विशेष कर गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के लिए विशेष है क्योंकि एक और विकास पुरुष के नाम से जाने जा रहे मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हुई है तो दूसरी ओर दो बार विधायक रह चुके भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी की भी राजनैतिक प्रतिष्ठा दाव पर है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form