सगमा:छठ महा पर्व के उपलक्ष्य में प्रखंड के बीरबल गांव में श्री राम सेवा समिति के संरक्षण में नाट्य कला का सफल मंचन किया गया ।जिसमे स्थानीय कलाकारों के द्वारा नाटक के माध्यम से लोगो को कुरीतियों के खिलाफ जागरूक किया गया ।इसकी शुरुआत सगमा प्रखंड के जिप सदस्य अंजू यादव, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे भाजपा नेता सह मानस प्रवक्ता रामेंद्र मिश्रा बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, पूर्व जिप सदस्य नंद गोपाल यादव, विधायक प्रतिनिधि धर्मजित यादव के द्वारा भगवान राम तथा भारत माता के तस्वीर के समक्ष पूजा पाठ कर नारियल तोड़ कर किया गया ।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि मुकेश चौबे ने छठ व्रतियों के साथ उपस्थित लोगो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की बीरबल जैसा अति पिछड़ा गांव में सूर्य मंदिर की स्थापना यह दर्शाता है की यहां के लोग अपने सनातन संस्कृति के प्रति कितना समर्पित हैं उन्होंने कहा की छठ महापर्व अनेकता में एकता का परिचय देने वाला दुनिया सबसे बड़ा पर्व है छठ महापर्व में क्या गरीब क्या अमीर परिवार के लोग तन मन धन को अर्पित करते हुए एक परिवार के रूप में दिखाई देते हैं हम इसके लिए आयोजन करता श्री राम सेवा समिति के प्रति दिल से आभार प्रकट करते हैं ।
छठ पूजा समिति के द्वारा सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर अपने विचार ब्यक्त करने वालो में मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा, पूर्व जिप सदस्य सह भाजा के वरिष्ठ नेता नंद गोपाल यादव, धर्मजित यादव, ताराचंद यादव, रामेंद्र मिश्रा का नाम सामिल है जबकि उपस्थित मुख्य लोगो में समिति के अध्यक्ष बालेश्वर यादव पारस नाथ यादव सीताराम रवानी विष्णु प्रजापति, संतोष प्रजापति अशीष विश्वकर्मा, मणिशंकर विश्वकर्मा का नाम मुख्यरूप से सामिल थे.।