प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर छठ व्रती ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ


प्रखण्ड में इकलौता सूर्य मंदिर बीरबल में है जो की यहां पर छठ व्रतियों का काफी भीड़ देखा जा रहा है 

श्यामबच्चन यादव 


सगमा:प्रखण्ड क्षेत्र में छठ महापर्व के पावन अवसर पर पूरे प्रखण्ड में भक्ति का अविरल धारा प्रवाहित हो रहा है छठ महापर्व शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर धुरकी थाने की पुलिस थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के नेतृत्व में सभी छठ स्थल पर पुलिस बल मुस्तैदी के साथ असामाजिक तत्व पर पैनी निगाह रखा जा रहा है प्रखण्ड के सभी छठ घाट को आकर्षक ढंग से सजाया गया है इसमें बीरबल गांव स्थित प्रखण्ड में इकलौता सूर्य मंदिर बीरबल में है जो की यहां पर छठ व्रतियों का काफी भीड़ देखा जा रहा है जबकि पुतुर स्कूल पर छठ घाट पर काफ़ी छठ वर्तियों को देखा गया,घघरी झुनका मकरी सोनडीहा सगमा सारदा,दुसैया बैलीया कटहर कला 

सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर छठ व्रतियों के द्वारा अस्ताचल गामी सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया गया, सभी छठ घाट पर साफ सफाई किया गया है छठ घाट पर   पूर्व से गठित पूजा समिति के लोग छठ व्रतियों को उचित स्थल बनाया गया है कई स्थानों पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया है जिसमे अस्थानीय कलाकारों के द्वारा भक्ति गीत संगीत रखा गया है प्रखण्ड के बीरबल गांव बहने वाला मालिया नदी घाट को लाइट बाती से सजाया गया है
उक्त सभी स्थलों पर भूले बिसरे लोगो के लिए कंट्रोल रूप स्थापित किया गया है समाजसेवियों के द्वारा छठ व्रतियों के लिए विषेस सुविधा पर ध्यान दिया जा रहा है जगह जगह पुलिस बल के साथ स्व्यामशेवी को लगाया गया है अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सादे वेश में पुलिस बल को तैनात किया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form