रंका :आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर गढ़वा जिला के रंका थाना अंतर्गत गोदरमाना स्थित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर रंका पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान छत्तीसगढ़ की ओर से आ रही स्कोर्पियो वाहन संख्या - बीआर 50 एबी 2937 से 240000/-( दो लाख चालीस हजार रुपये विधिवत जब्त किया गया है। इस संबंध में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान के अनुसार विधि सम्मत कार्यवाई की जा रही है।
रंका :आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर गढ़वा जिला के रंका थाना अंतर्गत गोदरमाना स्थित अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट पर रंका पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान छत्तीसगढ़ की ओर से आ रही स्कोर्पियो वाहन संख्या - बीआर 50 एबी 2937 से 240000/-( दो लाख चालीस हजार रुपये विधिवत जब्त किया गया है। इस संबंध में आदर्श आचार संहिता के प्रावधान के अनुसार विधि सम्मत कार्यवाई की जा रही है।