श्रीबंशीधर नगर: रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से मची सनसनी


बंशीधर नगर (गढ़वा): गढ़वा रोड-श्रीबंशीधर नगर: रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से मची सनसनी रेल खंड पर नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन से पश्चिम दिशा की ओर रेलवे फाटक के कुछ दूरी पर लाइन के बगल में शुक्रवार को एक युवक का शव मिलने से आसपास में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पहुंचकर जानकारी लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन एवं स्थानीय थाने को दिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह,थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक घटना स्थल पहुंचकर रेलवे पुलिस की मदद से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया।

मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव निवासी रामानन्द पाल के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ डब्लू पाल के रूप में की गई। घटना के विषय में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने उक्त स्थल से युवक का मोबाइल और बाइक बरामद की है।

छानबीन में जुटी पुलिस

उधर घटना के बार घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के मां और बहन का स्थिति गंभीर है। दोनों लोग बार बार बेहोश हो जा रहे है। युवक घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था। इधर घटना के बाद थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक छानबीन शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form