मेराल : प्रखंड के लातदाग स्थित डीएवी लीला वचन पब्लिक स्कूल में बुधवार को निदेशक सुरेन्द्र विश्वकर्मा की अध्यक्षता में अभिभावक मीट का आयोजन हुआ। बैठक में विद्यालय एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं नामांकन में त्रुटि के संबंध में विशेष चर्चा हुई। बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए निदेशक श्री विश्वकर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के प्रति अपने इस योगदान को सदैव प्रथम स्थान पर रखते हुए, समय-समय पर आयोजित होने वाली शिक्षक-अभिभावक बैठक में अवश्य भाग लें। आपका आगमन हमारा मनोबल और बढ़ाएगा, साथ ही आपके सुझाव हमें व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने में सहायक होगा। बैठक में प्राचार्य मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष पारसनाथ विश्वकर्मा, शिक्षक रिजवान अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, नागेंद्र ठाकुर, सूफिया, नाहिद, अमिता कुमारी शाहिद बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल थे।