रंका :युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अनुषांगिक इकाई नेहरू युवा केन्द्र गढ़वा जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी के नेतृत्व में रंका अनुमंडल मुख्यालय स्थित आरके प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में युवा क्लब के कार्यकर्ताओं के साथ साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की उपस्थिति में नशीली दवाओं की लत और मादक द्रव्यों के सेवन पर जागरूकता शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ रंका थाना के एसआई प्रदीप कुमार केशरी, एनवाईसी के जिला पदाधिकारी कंचन कुमारी, सीआरपी संजय प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी गोरखनाथ पांडेय, प्रिती सिंह, तरूण विश्वास, प्रधानाध्यापक अमित कुमार एवं एनवाईसी स्वयंसेवक अमरेन्द्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसआई प्रदीप कुमार केशरी ने कहा कि नशा नाश का कारण होता है। नशा के कारण घर परिवार का खुशहाल जीवन नरक बन जाता है। उन्होंने कहा कि अधिकतर मुकदमे नशा पान से संबंधित ही आते हैं जिसमें मैंने अनेकों घर परिवार को तबाह होने से बचाया है। उन्होंने युवा पीढ़ी से नशा नहीं करने का आग्रह किया।चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ० गोरखनाथ पांडेय ने कहा कि आज देश के अधिकतर युवा नशा के चपेट में आकर अपना जीवन लीला समाप्त कर रहा है। चाहे वह ड्रग्स हो या गुटखा , शराब, सिगरेट हो या गांजा ,भांग, चरस , अफीम हो। इसलिए समय की गंगा है कि नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की बातों को आत्मसात करें तक जाकर हम सब एक स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम में सीआरपी संजय प्रसाद, एनवाईसी के जिला पदाधिकारी कंचन कुमारी आदि ने विचार ब्यक्त किया जबकि संचालन अमरेंद्र कुमार ने किया। इस मौके पर काफी संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित थे।