धुरकी : धुरकी थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज जांच में जुटी पुलिस



कृष्णा यादव(टाईगर)

धुरकी(गढ़वा): उक्त संबंध में जानकारी देते हुए धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया की थाना  क्षेत्र निवासी महिला द्वारा जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया गया है जिसमे कहा गया है किए छह अगस्त को सुबह लगभग दश बजे अपने घर से दूर जंगल में लकड़ी लेने गई थी इसी क्रम में एक युवक मुझे पकड़ लिया जब मैं चीखने चिलाने लगी तो सुनसान जंगल में मेरी आवाज कोई नहीं सुन पाया इसी का फायदा उठाते हुए कहा की यहां पर तुम्हे बचाने वाला कोई नहीं है धमकी देते हुए मुझे झड़ी की तरफ लेजाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया घर आने के बाद पता चला की उसका नाम बशीर अंसारी पिता रमजान अंसारी ग्राम उत्तरी सोनडीहा का रहने वाला है थाना प्रभारी बताया गया की उक्त के खिलाफ धुरकी थाना कांड संख्या एक सौ आठ धारा चौषठ एक तथा तीन सौ इक्यावन दो बि एन एस के अंर्तगत मामला दर्ज करते अनुसंधान सुरु कर दिया गया है इस घटना में सामिल अभियुक्त को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाएगा इसके लिए लगातार लागतार छापामारी अभिया चलाया जा रहा है अभियुक्त को किसी भी सूरत में गिरफ्तार का जेल की सलाखों में भेजा जाएगा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form