खरौंधी: आजसू नेता गोरखनाथ चौधरी हुए पुलिस गिरफ्त से बाहर।


शिव कुमार चौधरो की रिपोर्ट 

खरौंधी:बुधवार को भाजपा नेता अनिल टाइगर के अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जिसके विरोध में गुरुवार को पूरे झारखंड सहित अन्य राज्यों में 24 घंटे का बंद रहने का आवाहन किया गया था जिसके आलोक में खरौंधी प्रखंड में आजसू नेता गोरखनाथ चौधरी के नेतृत्व में आजसू पार्टी एवं भाजपा के कार्यकर्ता पदाधिकारी तथा कुर्मी समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों के द्वारा खरौंधी मुख्य बाजार के कोन मोड़ पर बीच सड़क पर बैठ गए तथा सभी व्यवसाईयों दुकानदार भाइयों को सूचना कर दी गई कि आज पूरे झारखंड बंद है इसके वजह से पूरे खरौंधी भी बंद रहेगी सड़क पर बैठ कर सरकार और प्रशासन के विरोध खूब नारेबाजी हुई हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, आज झारखंड बंद रहेगी, हत्यारा को गिरफ्तार करो, हत्यारा को पड़कर फांसी दो, आदि के नारा गुंजते रहे और सरकार के असफलता की बात पार्टी के नेताओं और प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा कही गई करीब तीन घंटे से ज्यादा आवागमन बाधित होने के कारण खरौंधी थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ए एस आई सुरेंद्र दुबे एवं अन्य ए एस आई ने दल बल के साथ आकर इस कार्यक्रम को नेतृत्व करता गोरखनाथ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस की गाड़ी में बैठाकर अपने थाने में जाया गया इधर गोरखनाथ चौधरी को थाने में गिरफ्तार करने की सूचना पाते ही सैकड़ आजसू पार्टी,भाजपा के नेता कार्यकर्ता तथा कुर्मी समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति ने अपना अपना गिरफ्तारी की मांग करने लगे तब थाना प्रभारी के द्वारा पी आर बाउंड लिखवा कर गोरखनाथ चौधरी को गिरफ्तार मुक्त किया गया गोरखनाथ चौधरी को गिरफ्तार मुक्त होने पर कुर्मी समाज के लोगों में तथा आजसू भाजपा के लोगों में काफी खुशी का माहौल देखने को मिला। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी, उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी, मनोज कुमार चौधरी, धनवंत प्रसाद गुप्ता, जय कुमार पटेल, राजकुमार चौधरी, विवेकानंद पटेल, मनोज कुमार चौधरी, विजय कुमार चौधरी, विमलेश कुमार चौधरी आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form