![]() |
कृष्णा यादव(टाईगर) |
धुरकी(गढ़वा)धुरकी थाना के मुंशी ने दूध मुंहे बच्चे के लिए दूध पीने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जिसकी सराहना धुरकी क्षेत्र में हो रही है विदित हो कि धुरकी थाना क्षेत्र के गनियारी कला और फाठ पानी गांव में सुखमणि देवी पति बैजनाथ भैया की मौत सांप के काटने से एक माहपूर्व हो गई थी जिसके 9 बच्चे हैं गरीबी का आलम है कि बैजनाथ भैया अपने बच्चों का भरण पोषण सही ढंग से नहीं कर पता है वह दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करता है पत्नी की मृत्यु के बाद बैजनाथ भुईयां और असहाय सा हो गया है थाना के मुंशी ने सुखमणि देवी की मौत की केस के संदर्भ में जांच पड़ताल करने मृतका के घर पहुंचे तो उसके घर की हालत देखकर वह काफी द्रवित हो गए फल स्वरुप उन्होंने मृतका के पति बैजनाथ भैया को आश्वासन दिया कि बच्चों के बड़े होने तक दूध पीने का जितना पैसा लगेगा प्रत्येक महीने वह भुगतान करेंगे धुरकी थाना के मुंशी संजय पाठक ने कहा कि मैं जहां कहीं भी रहूंगा बच्चों के दूध पीने के लिए दूध की कीमत का भुगतान करता रहूंगा उनके इस दरिया दिली की चर्चा चारों तरफ हो रही है