सेंट्रल बैंक सगमा में चोरी का प्रयास विफल,बगल के पान गुमटी से उड़ाया एक हजार रुपए लोगो में दहशत



श्यामबच्चन यादव 


सगमा:सेंट्रल बैंक सगमा में रोशनदान तोड़ कर घुसा चोर असफल रहने पर बगल के पान गुमटी से उड़ाया एक हजार रुपए ।विदित हो की प्रखंड मुख्यालय सगमा में धुरकी मुख्यपथ तथा सगमा बीरबल मुख्यपथ के तिराहे के पास सगमा सेंट्रल बैंक सखा कार्यालय अवस्थित है बैंक सखा के बगल में कई दुकान संचालित होता है इसी एक दुकान में मकान मालिक का दुकान है दुकान के मालिक सुबह अपनी दुकान खोलने के लिए आए तो देखा की बीरबल रोड की तरफ लगा रोशन दान टूटा हुआ है इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से बैंक कर्मियों को दिया गया इसकी सूचना पर पहुंचे सखा प्रबंधक रविशंकर कुमार ने देखा की बैंक का रोशनदान टूटा हुआ है उन्होंने इसकी सूचना धुरकी थाना के साथ पुलिस उपाधीक्षक को भी दिया गया सूचना का संज्ञान लेते हुए गढ़वा के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय अपने दल बाल के साथ सगमा पहुंचकर निरीक्षण किया बैंक में लगे सीसी कैमरा को खंगालने पर देखा गया की एक चोर रोशन दानी से बैंक के अंदर प्रवेश किया है
मगर बैंक के अंदर लगे अन्य ताला को चोर खोलने में नाकामयाब रहा इस कारण कोई नुकसान नहीं हो सका है मगर चोर के द्वारा जाते जाते बगल के पान गुमटी का ताला तोड़कर एक हजार रुपया निकलकर लेते गया ।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया की सीसी कैमरा से मिली फुटेज के आधार पर चोर का पता लागया जा रहा है बहुत जल्द चोर पुलिस को गिरफ्त में होगा इस मौके पर पहुंचे श्री बंसीधर नगर के डी एस पी सत्येंद्र नारायण सिंह गढ़वा डी एस पी नीरज कुमार धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार के साथ भी बैंक कर्मी उपस्थित थे इस घटना के बाद ग्राहकों में भय देखा जा रहा है जबकि इसे लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form