सगमा प्रखंड में झामुमो का पंचायत स्तरीय कमिटी का गठन संपन्न ।



श्यामबच्चन यादव 

सगमा:प्रखंड में झामुमो का पंचायत स्तरीय कमिटी का गठन संपन्न ।उक्त कमिटी का गठन सगमा प्रखंड चुनाव प्रवेक्षक सुदेश्वर राम के देख रेख में सर्वसमिति  के माध्यम से प्रखंड के सभी पांचों पंचायत के लिए अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष के साथ अन्य पदों पर चयन किया गया ।जिसमे कटहर कला पंचायत में अध्यक्ष के रूप में नंदू बैठा सचिव राकेश पांडे कोषाध्यक्ष कामेश्वर राम को बनाया गया जबकि सगमा पंचायत के लिए अध्यक्ष राजेश कुमार यादव सचिव के रूप में रमन भुइयां तथा कोषाध्यक्ष के लिए उमाशंकर पासवान का नाम शामिल है इसी प्रकार सोनडिहा पंचायत में अध्यक्ष विजय यादव सचिव अजय राम कोषाध्यक्ष के लिए श्रीकांत यादव का नाम शामिल है बीरबल पंचायत में अध्यक्ष इकबाल अंसारी सचिव बिनोद यादव तथा कोषाध्यक्ष के रूप में लालमन प्रसाद यादव का नाम शामिल है वही घघरी पंचायत में अध्यक्ष राजेश्वर यादव सचिव धनंजय यादव तथा कोषाध्यक्ष के लिए अशोक कुशवाहा का नाम शामिल है पंचायत कमिटी गठन के बाद चुनाव  प्रवेक्षक सुदेश्वर राम ने बताया की उक्त कमिटी का गठन पार्टी के लोगो द्वारा सर्वसमिति के आधार पर किया गया है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form