*गढ़वा*। झारखंड कुर्मी महासभा जिला इकाई गढ़वा का होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित लगमा के भरत चौधरी के आवास पर किया गया,जिसकी अध्यक्षता जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी ने किया जबकि संचालन मेराल प्रखंड अध्यक्ष भरत चौधरी ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए गोरखनाथ चौधरी ने कहा की जिला कार्यसमिति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में यह होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो जिले के सभी कुरमी समाज को होली के रंग में रंगना है ताकि कुरमी समाज एकजुट हो कर इस राज्य के सभी कुरमी समाज एक साथ चल सके आज होली मिलन कार्यक्रम इस लिए हो रहा है की समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनको एक साथ लेकर चले और समाज को मजबूत करने की आवश्यकता है ।होली पर्व जो हम लोग मानते हैं उससे सीख लेने की आवश्यकता है कि सभी लोग एक होकर रंग में रगाये और एक साथ चले जब तक कुरमी समाज एक नही होगा तब तक पूरा हक नहीं मिल पाएगा। हम सभी को एक होकर जो हमारी लड़ाई है उसको मजबूती से लड़ना है सभी प्रखंड अध्यक्ष ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया। मौके पर जिला युवा अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी ,जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर चौधरी ,जिला उपाध्यक्ष बिनोद कुमार चौधरी ,रमुना प्रखंड अध्यक्ष अखलेश चौधरी मेराल प्रखंड अध्यक्ष भरत चौधरी केतार प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पटेल मंजय पटेल शंकर चौधरी पिंटू पटेल मीडिया प्रभारी चंदेश कुमार पटेल ब्रह्मदेव चौधरी मिथलेश कुमार चौधरी ,चंदेश कुमार पटेल सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष और जिला के पाधिकारी उपस्थित हुए
*गढ़वा*। झारखंड कुर्मी महासभा जिला इकाई गढ़वा का होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित लगमा के भरत चौधरी के आवास पर किया गया,जिसकी अध्यक्षता जिला महासचिव गोरखनाथ चौधरी ने किया जबकि संचालन मेराल प्रखंड अध्यक्ष भरत चौधरी ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए गोरखनाथ चौधरी ने कहा की जिला कार्यसमिति समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में यह होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो जिले के सभी कुरमी समाज को होली के रंग में रंगना है ताकि कुरमी समाज एकजुट हो कर इस राज्य के सभी कुरमी समाज एक साथ चल सके आज होली मिलन कार्यक्रम इस लिए हो रहा है की समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कर उनको एक साथ लेकर चले और समाज को मजबूत करने की आवश्यकता है ।होली पर्व जो हम लोग मानते हैं उससे सीख लेने की आवश्यकता है कि सभी लोग एक होकर रंग में रगाये और एक साथ चले जब तक कुरमी समाज एक नही होगा तब तक पूरा हक नहीं मिल पाएगा। हम सभी को एक होकर जो हमारी लड़ाई है उसको मजबूती से लड़ना है सभी प्रखंड अध्यक्ष ने भी अपना अपना विचार व्यक्त किया। मौके पर जिला युवा अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी ,जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर चौधरी ,जिला उपाध्यक्ष बिनोद कुमार चौधरी ,रमुना प्रखंड अध्यक्ष अखलेश चौधरी मेराल प्रखंड अध्यक्ष भरत चौधरी केतार प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पटेल मंजय पटेल शंकर चौधरी पिंटू पटेल मीडिया प्रभारी चंदेश कुमार पटेल ब्रह्मदेव चौधरी मिथलेश कुमार चौधरी ,चंदेश कुमार पटेल सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष और जिला के पाधिकारी उपस्थित हुए