![]() |
श्यामबच्चन यादव |
सगमा:वन संपदा को आग से बचाने के लिए वन विभाग का अनूठा पहल प्रचार वाहन से गीत के माध्यम से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक ।विदित हो की महुआ चुनने के समय महुआ चुनने वाले ग्रामीणों द्वारा पेड़ के नीचे सफाई करने के नाम पर आग लगाया जाता है जिससे पूरा जंगल आग की चपेट में चला जाता है यह आग कभी कभी विकराल रूप धारण कर लेता है जिसे बुझाने में विभाग को भारी मसकत करना पड़ता है इस कारण वन संपदा को भारी नुक्सान उठाना पड़ता है उक्त संबंध में जानकारी देते हुए धुरकी वन क्षेत्र पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया की महुआ चुनने के समय ग्रामीणों द्वारा पेड़ के नीचे सफाई करने के नाम पर आग लगा दिया जाता है कभी कभी आग विकराल रूप धारण कर पूरे जंगल को अपने चपेट में कर लेता है जिस कारण वन विभाग को भारी नुक्सान उठाना पड़ता है आग की चपेट में पेड़ो के साथ साथ अन्य जीव भी जल कर खाक हो जाते है या आग से बचने के लिए जंगली जानवर गांव की ओर अपना रुख कर लेते है इससे ग्रामीणों को नुकसान पहुंचता है इसे देखते हुए विभाग अपने प्रचार वाहन से गीत संगीत के माध्यम से जागरूक कर रहा है साथ ही उन्होंने बताया की आग लगने वाले ग्रामीणों को चिन्हित कर वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा उन्होंने कहा की ग्रामीणों को आगाह किया जाता है की महुआ चुनने के लिए आग नहीं लगाए अन्यथा ग्रामीणों के जुर्माना के साथ साथ दश वर्ष तक कठोर कारावास की सजा भुगतना पड़ सकता है ।