बसंती बयार से मदमस्त हुआ मौसम आम के मंजरी कर रहे है स्वागत


सगमा:बसंती बयार से मदमस्त हुआ मौसम आम के मंजरी कर रहे है स्वागत बसंत ऋतु का आगमन होते ही बसंती हवा चलना शुरू हो जाता है इस समय शरद ऋतु का बिदाई के साथ गर्मी दस्तक देना शुरू कर देता है इस समय न तो ठंडक से परेशानी न गर्मी का एहसास होता है साथ ही मंद मंद बसंती हवा से लोगो का मन प्रफुल्लित लगने लगता है इस ऋतु में खेतो में लगे फसल पकने लगता है पलास के पेड़ अपने फूलो से लाल होने लगता है तो आम के पेड़ अपने बौर से लाद जाता है इनके फूलो से होकर निकलने वाला खुसबी चारो तरफ   हवा को मंद मंद खुसबू बसंती मौसम का एहसास मन को प्रफुल्लित वा रोमांचित कर देता है जिससे बसंत ऋतु का आगमन प्रतीत होने लगता है आम के पेड़ अपने मंजरी से पूरी तरह लद चुका है इससे किसानों के चेहरे पर नई चमक देखा जा रहा है उन्हे लग रहा है की आने वाले समय में आम के भरपूर फसल होगा जिससे उनका आर्थिक लाभ निश्चित लग रहा है आम के  बगीचा लगाकर हर साल अच्छी आमदनी करने वाले सगमा प्रखण्ड के मकरी गांव निवासी उदय मेहता का कहना है की इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में आम के पेड़ो पर अधिक बौर आया है सब कुछ ठीक ठाक रहा मौसम साथ देता है तो आम का फसल लाभ दायक साबित हो सकता है

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form