बड़गड़ प्रखंड के बूढ़ा पहाड़, तूरेर, तुमेरा, खपरी महुआ , सरुअत, हेसातु, कूल्ही गांव एक समय नक्सी का माने जाने वाला गाँव आज किसानों के बीच कृषि विभाग के द्वारा उपलब्ध चना बीज का वितरण टेहरी पंचायत के मुखिया बिन्को टोप्पो, बीटीएम जगन्नाथ कुमार ने हेसातू गांव के कोरवाटोली में एक कार्यक्रम के तहत संयुक्त रूप से किसानो के बिच चना का बीज बितरण किया। इस अवसर पर बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के सभी गांव के किसानों के बीच पांच पांच किलो चना बीज का वितरण किया गया। बीटीएम ने किसानों को रवि फसल की उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वैसे किसान जो अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं वह जल्द किसान मित्र से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि कृषि विभाग के द्वारा मिलने वाले खाद, बीज एवं अन्य योजनाओं का लाभ किसानों को मिल सके। वहीं इस अवसर पर मुखिया ने वहां के किसानों को आश्वासन दिया कि बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के लाभुक किसानों को कृषि विभाग एवं अन्य योजनाओं से मिलने वाली सुविधा एवं लाभ दिलवाने का कार्य करूंगी। इस मौके पर कृषक मित्र संजीव कुजूर, मुबारक अंसारी, शुकुल बृजिया, कार्लोस बृजिया, बलदेव बृजिया, बूटन कोरवा, पूरन किसान, दामोदर किसान, मंगल किसान, तपेश्वर किसान, बंधु कोरवा, जीतन कोरवा, सूरजदेव कोरवा, हलकन किसान आदि मौजूद थे।