रंका : राष्ट्रीय अंसारी एकता संगठन के बैनर तले बुधवार को महान स्वतंत्रता सेनानी शेख भिखारी अंसारी का शहादत दिवस युवा प्रदेश अध्यक्ष फिरोज अंसारी के गढ़वा झलुआ स्थित आवास पर मनाया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय सदस्य नियाजुद्दीन अंसारी की उपस्थिति और जिला अध्यक्ष आफताब आलम की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शेख भिखारी अंसारी की जीवनी एवं उनके बलिदानों को याद करते हुए सभी वक्ताओं ने बारी बारी से अपनी बात रखी तथा उनके आदर्शों को अपनाने पर बल दिया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष खालिद अंसारी, संगठन सचिव जमील अंसारी,शमशाद अंसारी,केतार प्रखंड अध्यक्ष अल्ताफ अंसारी,फुजैल अंसारी, गढ़वा प्रखंड अध्यक्ष शाहिद अंसारी,बशीरूद्दीन अंसारी, खुर्शीद अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।