फ़ाईनल मुकबला युवा क्रिकेट टूर्नामेंट अधौरा के तत्वाधान में खेल टूर्नामेंट के खिताब पर विकास डी की टीम कब्जा जमाया।

कांडी: प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत प्रावि हरिजन टोला अधौरा के खेल मैदान में युवा क्रिकेट टूर्नामेंट अधौरा के तत्वाधान में खेले जा रहे  टूर्नामेंट के खिताब पर विकास डी की टीम कब्जा जमाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम थे।रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबला में पहले बैटिंग करते हुए विकास डी की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 142 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया।टीम के खिलाड़ी दानिश ने 59 रन अपनी टीम के लिए बनाए।जबकि घटहुआँ टीम के खिलाड़ी संजय ने 3 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए।जवाबी पारी खेलने उतरी घटहुआँ की टीम ने 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी।इस तरह विकास डी की टीम 48 रन से विजयी हुई।टीम के खिलाड़ी शेखर 15 रन का योगदान दिए।मैन ऑफ द मैच का खिताब दानिश को मिला ।जिसने 59 रन बनाए थे और 2 विकेट भी लिए थे।जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब घटहुआँ टीम के खिलाड़ी पियूष को मिला।इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया।अंपायर की भूमिका सुरेन्द्र यादव व अभय कुमार ने निभाया।स्कोरर सिंटू कुमार थे।मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नंद कुमार राम,इसराइल अंसारी,उमेश विश्वकर्मा, उमेश साह,राम ध्यान राम,अविनाश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form