सेवानिवृत्ति पंचायत सचिव शेषमणि यादव की अध्यक्षता में वरिष्ठ ग्रामीण एवं अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित

सगमा: प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत सगमा के तेजवा पहाड़ स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में रविवार को सेवानिवृत्ति पंचायत सचिव शेषमणि यादव की अध्यक्षता में वरिष्ठ ग्रामीण एवं अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व सहमति से विष्णु रुद्र महायज्ञ करने का निर्णय लिया गया। जिसको लेकर 45 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें राजेंद्र प्रसाद यादव को अध्यक्ष, राजू रंजन कुमार को सचिव एवं सत्येंद्र साह को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया है। जबकि अमरेश कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष प्रमोद प्रजापति को उपसचिव एवं अशोक चौधरी को उपकोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही विवेकानंद रजक, अमित कुमार मेहता, राजेश कुमार रजक, सोनू कुमार मेहता, सतीश पांडे, संतोष प्रजापति, कमलेश यादव, आलोक कुमार यादव, नवलेश कुमार यादव सहित 45 लोगों को सदस्य बनाया गया है। इस का मौके पर नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने बताया कि सगमा गांव में स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में स्थानीय प्रबुद्ध लोगों की बैठक किया गया। बैठक मे बैठक में सर्व समिति से हनुमान मंदिर के प्रांगण में यज्ञ करने का निर्णय लिया गया हैं। जिसको लेकर कमेटी का गठन किया गया है। गठित नवनियुक्त कमेटी के सदस्यों को एवं पदाधिकारी को अपने-अपने कार्य को अवगत कराया गया हैं। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को भूमि पूजन के साथ श्री गणेश किया जाएगा। महायज्ञ फागुन के महीने में आयोजित की जाएगी। मौके पर बड़ी संख्या में प्रबुद्ध लोग शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form