रंका थाना में छठब्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण
byलोक प्रभात खबर -
रंका : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर रंका थाना में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार के नेतृत्व में बुधवार को छठब्रतियों के बीच अर्घ्य पूजा सामग्री का वितरण किया गया है। इस मौके पर अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।