छठ व्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री का किया वितरण

मेराल : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर समाजसेवी अजय प्रसाद गुप्ता एवं पत्नी सरीता देवी के द्वारा अपने निवास सह प्रतिष्ठा के सामने स्टाल लगाकर छठ व्रतियों के बीच फल और पूजन सामग्री का वितरण समारोह पूर्वक किया गया। फल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख दीपमाला कुमारी ने कहा कि छठ महापर्व प्रकृति पूजा है जिसमें अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्ध इस विश्वास के साथ दिया जाता है की सूर्योदय होने वाला है। श्रद्धालुओं के कहने पर उन्होंने कहवा पाइबो सोने के कटोरा नमक छठ गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। मौके पर समाजसेवी अजय प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जब तक छठी मईया मुझे शक्ति देंगे तब तक फलाहार का वितरण करते रहेंगे। मौके पर मुखिया रामसागर महतो, सेवानिवृत शिक्षक गोपाल राम विनोद प्रसाद अशोक राम महेंद्र प्रसाद ने लोगों को छठ महापर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि मानता के अनुसार छठ महापर्व भिक्षाटन कर करने की परंपरा है। मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित छठ व्रतियों के बीच नारियल, अगरबत्ती, सेव, केला, पंचमेवा, सिंघाड़ा, महावार आदि का वितरण किया गया कार्यक्रम का संचालन संजय भगत ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form