कांडी: लोकतंत्र का महापर्व बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। विधानसभा चुनाव में भाग लिए सभी प्रत्याशियों का भाग्य बुधवार को इवीएम मशीन में बंद हो गया। बुधवार की सुबह से ही लोग अपने अपने बूथों पर लंबी - लंबी कतारों में लगे दिखे। वंही बूथों पर पहली बार अपने मतों का उपयोग करने वाले मतदाता भी उत्साहित दिखे। पहली बार मतदान करने वाले मतदाता अभिषेक दुबे, आदर्श चौबे, अभिषेक रंजन चौबे ने मतदान करने के बाद कहा कि हमने देश की विकास के लिए अपना मतदान किया, मतदान करते हुए गर्व महसूस हो रहा था। मतदान के दौरान पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के दौरान भवनाथपुर विधानसभा के हरिहरपुर मंडल के मझिगावां पंचायत में बूथ संख्या 178 पर लापरवाही का आलम दिखा इस बूथ पर विकलांगो को अव्यवस्था का सामना करना पड़ा इस बूथ पर सूर्यनारायण शुक्ला व अभिमन्यु शुक्ला पूणतः अंधे हैं इन्हें मतदान करने के लिए बूथ पर जाने के लिए कई तरह का कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जबकि इस बार के चुनाव में चुनाव आयोग के द्वारा 85 वर्ष से ज्यादा बुजुर्ग व 45 प्रतिशत से ज्यादा विकलांग के लिए पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान करवाना था। पर इन दो विकलांगो के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं हुआ इसमे बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक की घोर लापरवाही दिख रही थी। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ।