प्रखंड के सभी छठ घाटों पर हर्सोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ महापर्व छठ पूजा

कांडी: प्रखंड के सभी छठ घाटों पर हर्सोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ महापर्व छठ पूजा। छठ पूजा पर हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत होने वाले सभी छठ पूजा घाटों पर महापर्व छठ पूजा शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया।   क्षेत्र के डूमरसोता, दारीदह, श्रीनगर, हरिहरपुर गाँव के लोगों में पवित्र सोन नद में छठ पर्व किया।उसके अलावें कई जगहों पर लोगों के द्वारा तालाबों में भी  छठ पूजा का आयोजन किया गया। वंही मझिगावां के भास्कर युवा क्लब मझिगावां बस्ती के घटहि नदी के पास स्थित तालाब में छठ पूजा का आयोजन किया गया था। छठ पूजा सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर कमिटी के द्वारा युवा कार्यकर्ताओं को हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। वंही शिवपुर पंचायत अन्तर्गत प्रावि हरिजन टोला के प्रांगण में छठ पूजा के अवसर पर भीमराव अम्बेदकर नाट्य कला समिति हरिजन टोला अधौरा के तत्वाधान में नाटक मंचन का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पार्षद दक्षिणी नेहा कुमारी व शिवपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अरुण राम व बीडीसी सरिता देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form