सगमा:विधानसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही ने सर्व प्रथम सगमा प्रखण्ड पहुंचकर कार्यकर्ताओं को हौसला बढ़ाने के साथ मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया । सगमा प्रखण्ड पहुंचने के बाद सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर गर्मजोसी के साथ स्वागत किया ।
इस क्रम में भानुप्रताप शाही बीरबल गांव स्थित चौपाल में स्वागत समारोह का आयोजन किया किया गया जिसमे सगमा प्रखण्ड से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया जबकि स्वागत समारोह में उपस्थित महिलाओ ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर भानुप्रताप शाही ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा की भवनाथपुर के मतदाताओं ने मुझे एक लाख पच्चीस हजार मत दिया है जो पूरे झारखंड में चुनाव हरे हुए विधायक को इतना प्रचंड मत नहीं मिला है इसके लिए हम सभी कार्यकर्ता तथा मतदाओ के प्रति दिल से आभार प्रकट करता हुं ।
मैं चुनाव हरा हुं जमीन नहीं इस चुनाव में मुझे हराने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन के साथ भवनाथपुर विधान सभा में कैंप कर चुनाव प्रचार किया यह भी एक इतिहास बन गया है लेकिन भनाथपुर विधानसभा की जनता ने मुझे सवा लाख वोट देकर मुझे जो ताकत दिया है उसे हर समय याद रखूंगा मैं विश्वास दिलाना चाहता हुं की भानुप्रताओ शाही को जब भी जरूरत हो हर समय उपस्थित रहूंगा ।
अब भनाथपुर विधानसभा को एक नही तीन चार विधायक मिलकर इस विधानसभा को चलाने वाले हैं मैं सगमा प्रखण्ड की धरती से चुनौती देता हुं की अनंत प्रताप देव अपने वादे के अनुरूप पवार प्लांट लगाने तथा पलायन रोकने का वादा किया है जिसपर छह माह के अंदर काम सुरु होना चाहिए अन्यथा मैं ईट से ईट बजाने के लिए कमर कस चुका हुं साथ ही उन्होंने कहा की मुझे सूचना मिल रहा है की सगमा प्रखण्ड में झामुमो के द्वारा मेरे कार्यकर्ताओं को धमकी दिया जा रहा है कार्यकर्ताओं के घर पर बम पटाखा फोड़ने का काम किया गया है मैं बीरबल पंचायत की धरती से आगाह करना चाहता हुं की अनंत प्रताप देव अपने कार्यकर्ताओं पर लगाम लगाए अन्यथा इसका खामियाजा भुगतते के लिए भी तैयार रहें मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूं कि आपके मान सम्मान पर कभी आंच नहीं आने दूंगा कोई भी हमारे संतान धर्म तथा भवनाथपुर की धरती को कलंकित करने का प्रयास करेगा उसका पुरजोर तरीके से उन्ही के भाषा में जवाब दिया जाएगा ।
इस अवसर पर मुख्यरूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिप सदस्य नांगोपाल यादव बीरबल मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा रामेंद्र मिश्रा रामचंद्र साह राजेश बैठा शूरेस यादव ताराचंद यादव संतोषी कुशवाहा दिनेश शर्मा सखीचंद प्रजापति बबलू ठाकुर रविरंजन यादव तिलक धारी यादव प्रताप यादव संतोष प्रजापति अरुण यादव रामजन्म गुप्ता सोनू जायसवाल महेंद्र जयसवाल पूर्व मुखिया बिनोद कुमार राम राजू गुप्ता निर्जय बैठा बिगन बैठा उमेश भुईया विधान भुईयां प्रेमचंद भूइहर उपस्थित थे स्वागत समारोह का संचालन सगमा के मंडल अध्यक्ष दिलीप यादव के द्वारा किया गया ।