![]() |
श्यामबच्चन यादव |
सगमा : झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं में गज़ब का उत्साह देखा गया। अहले सुबह से ही मतदाताओं की बूथों पर कतार लगी रही लोगों ने आपने अपने मतदान केंद्रों पर मतदान करने को लेकर अपनी बारी के इंतजार में कतार में खड़े रहे। सगमा प्रखंड मुख्यालय के सभी 28 बूथों पर सुबह 7 बजे से 5 बजे तक कुल 72.2% जिसमें पुरुष 8746 व महिला 9221 मत पड़े मतदान को लेकर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतार लग गई जैसा कि यह माना जा रहा था कि धन कटनी के कारण बूथों पर मतदाताओं की कतार देखने को नहीं मिलेगी। लेकिन यह रिकॉर्ड बुधवार को मतदान के दौरान टूट गया। मतदाताओं में मतदान करने को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। सुबह सात बजे के पहले ही अधिकांश बूथों पर मतदाताओं की लम्बी कतार लग गई लोग जल्द से जल्द मतदान शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। कुछ लोगों ने तो यह ठान ली थी कि पहला वोट वह ही डालेंगे। इसलिए वे छह बजे ही बूथ पर पहुंच गए थे। जैसा कोई दूसरा व्यक्ति पहुंचता था कि बोल पड़ते थे कि भाई हम सबसे पहले लाइन में लगे हैं
। जिस भी बूथ पर नजर गई, हर जगह महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतार लगी दिखी। युवाओं को छोड़िए, बुजुर्ग भी मतदान करने को लेकर उत्साहित थे। जो बुजुर्ग बीमार थे और चलने फिरने में असमर्थ थे, वह भी बेटे या पौत्र के सहारे बूथ पर पहुंचे। पहली बार मतदान करने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। उधर प्रशासन भी प्रत्येक मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर बनाए रखी थी। प्रभारी बीडीओ जुल्फिकार अंसारी प्रत्येक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा लेते रहे। तथा मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते दिखे।