![]() |
श्यामबच्चन यादव |
बंशीधर नगर :भवनाथपुर विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी अनंत प्रताप देव ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के भानु प्रताप शाही को 21462 मतों के बड़े अंतर से शिकस्त देकर भवनाथपुर का ताज अपने सर पर रखने में कामयाबी पाई है। अनंत प्रताप देव को शुरुआती रुझानों में ही बढ़त हासिल हो गई थी ।भवनाथपुर विधानसभा के खरौंधी प्रखंड में अनंत प्रताप देव को बढ़ता हासिल हुआ है ।खरौंधी प्रखंड से अनंत प्रताप को 3966 मत अधिक मिले। अनंत प्रताप देव को 15128 जबकि भानु प्रताप शाही कोई 11162 मत खारौंदी प्रखंड में प्राप्त हुआ ।अनंत प्रताप देव के बढ़त बरकरार होने के बाद भानु प्रताप शाही उनसे लगातार पिछड़ते रहे।
पहले राउंड के मतगणना के पश्चात अनंत प्रताप देव को 6987 जबकि भानु प्रताप शाही को 5031 वोट, दूसरे राउंड के समाप्ति के पश्चात अनंत प्रताप देव को 14108 एवं भानु प्रताप शाही को 10569 मत प्राप्त हुए, तीसरे राउंड के पश्चात अनंत प्रताप देव को 18521 जबकि भानु प्रताप शाही को 16530 मत प्राप्त हुए ,वही चौथ राउंड के पहचान अनंत प्रताप देव को 22957 मत जबकि भानु प्रताप शाही को 23084 मत प्राप्त हुए। भानु प्रताप शाही चौथे राउंड में पहली बार अनंत प्रताप देव पर 127 वोटो की मामूली बढ़त हासिल करने में कामयाबी पाया ।
वहीं पांचवे राउंड के मतगणना के बाद अनंत प्रताप देव 28345 मत जबकि भानु प्रताप शाही को 28354 मत प्राप्त हुआ। भानु प्रताप शाही का पांचवें राउंड के मतगणना के बाद मात्र 9 वोटो से आगे रहे।
छठे राउंड के मतगणना के पश्चात अनंत प्रताप देव ने भानु प्रताप शाही पर पुनः बढ़त हासिल कर ली । आनंत प्रताप देव को 34670 जबकि भानु प्रताप शाही को 32984 मत छठे राउंड के पश्चात प्राप्त हुए ।
सातवें राउंड के समाप्ति के बाद अनंत प्रताप देव 39735 एवं भानु प्रताप शाही 38536 मत प्राप्त किया। आठवें राउंड के समाप्ति के बाद आनंत प्रताप देव 44631 जबकि भानु प्रताप शाही को 44753 वोट प्राप्त हुए ।आठवें राउंड के मतगणना के पश्चात भानु प्रताप शाही 122 मतों से आगे हो गए। 9वे राउंड के मतगणना के समाप्ति पर अनत प्रताप देव भानु प्रताप शाही से पुनः बढ़त बनाने में कामयाबी हासिल की। आनंत प्रताप देव को 52728 जबकि भानु प्रताप शाही को 49327 मत प्राप्त हुए।
दसवीं राउंड के समाप्ति के बाद अनंत प्रताप देव ने भानु प्रताप शाही पर अपनी बढ़त को बढ़ाने में कामयाबी हासिल करते हुए दसवीं राउंड के समाप्ति पर 60457 मत प्राप्त करने मेंजबकि भानु प्रताप शाही 53076 मत प्राप्त किया।
11 वे राउंड के समाप्ति के पश्चात अनंत प्रताप देव 68572 जबकि भानु प्रताप शाही 57357 मत प्राप्त किया ।
12 में राउंड के पश्चात आनंत प्रताप देव 77422 एवं भानु प्रताप शाही ने 71971 मत प्राप्त किया।
13 में राउंड के समाप्ति के पहचान अनंत प्रताप देव को 84 170 जबकि भानु प्रताप शाही को 66862 मत प्राप्त हुए ।
14 वे राउंड के समाप्ति के पश्चात आनंत प्रताप देव को कु ल 90281 जबकि भानु प्रताप शाही को 71029 मत प्राप्त हुए।
15 में राउंड के समाप्ति के बाद अनंत प्रताप देव को 96967 वहीं भानु प्रताप शाही को 76859 मत प्राप्त हुए।
16वें राउंड के समाप्ति के बाद अनंत प्रताप देव को 102171 जबकि भानु प्रताप शाही को 84471 मत प्राप्त हुए।
17 में राउंड के समाप्ति के पहचान अनंत प्रताप देव को 108774 में जबकि भानु प्रताप शाही को 89935 मत प्राप्त हुए ।
18 राउंड के समाप्ति के बाद अनंत प्रताप देव को 114202 जबकि भानु प्रताप भाई को 97336 मत ।
19 में राउंड के समाप्ति पर अनंत प्रताप देव को 120214 जबकि भानु प्रताप शाही को 102620 मत प्राप्त हुए ।
20 वे राउंड के समाप्ति के पश्चात अनंत प्रताप देव को 127115 जबकि भानु प्रताप शाही को 107291 मत प्राप्त हुए।
21 वे राउंड के समाप्ति पर अनंत प्रताप देव को 133740 जबकि भानु प्रताप शाही को 112703 मत प्राप्त हुए ।
22 में राउंड के समाप्ति के पश्चात अनंतप्रताप देव को 139192 जबकि भानु प्रताप शाही को 119020 वोट प्राप्त हुए।
23 में राउंड के समाप्ति के पश्चात अनंत प्रताप देव को 144837 मत प्राप्त हुए जबकि भानु प्रताप शाही को 123702 मत प्राप्त हुए।